देश दुनिया

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 120 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.

भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 का स्कोर बनाया था, टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 157 ही रन बना पाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमा लिया.

आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता हो, इससे पहले 2012 और 2017 में भी नेत्रहीन टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट जीता है.

भारत की ओर से जड़े गए दो शतक

भारत की ओर से इस मैच में दो शतक आए, जिसमें सुनील रमेश ने 63 बॉल में 136 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान अजय रेड्डी ने 50 बॉल में 100 रन बना डाले, टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 157 रन बना पाई, उसने 3 विकेट खोए थे. बता दें कि इस बार भारत इस वर्ल्ड कप का होस्ट था, जबकि अब अगला वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा. यह वर्ल्ड कप पाकिस्तान में होगा. मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा को लेकर काफी विवाद हुआ था.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है