पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, दीपक बैज को भेजा अपना इस्तीफा
अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेजा है
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप और निष्कासन की कार्रवाई के साथ इस्तीफ़ों का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व एमएलए चुन्नीलाल साहू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी थी, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया. प्रभार वाली विधानसभा की चारों सीटें कांग्रेस जीती, लेकिन पार्टी की करारी हार से व्यथित होकर इस्तीफ़ा दे रहा हूं.
कांग्रेस से ये तीसरा बड़ा इस्तीफ़ा
चुन्नीलाल साहू के पहले रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास ने इस्तीफ़ा दिया था. उसके बाद पाली तानाखार से पूर्व एमएलए मोहित राम केरकेट्टा भी इस्तीफ़ा दे चुके हैं.
पार्टी विरोधी बयान पर दो पूर्व एमएलए निष्कासित
कांग्रेस की करारी हार का टीएस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रभारी सचिव चंदन यादव पर ठीकरा फोड़ने वाले बृहस्पति सिंह और विनय जायसवाल को पार्टी निष्कासित कर चुकी है. वहीं, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुकी है.
दरअसल, इस विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले तक कांग्रेस पार्टी को जीत का पूरा भरोसा था, लेकिन चुनाव परिणाम कांग्रेस की उम्मीदों के विपरीत आए. जहां कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 में 68 सीटें हासिल की थी. वहीं, इस बार पार्टी 34 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. यहां तक कि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी चुनाव हार गए.