Chhattisgarh : संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लापरवाही, नए कोर्स की जगह बांटा पुराने कोर्स का पर्चा, स्टूडेंट में आक्रोश
Chhattisgarh : सरगुजा संभाग की संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी का नया कारनामा सामने आया है जहां परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र बाटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके बाद से छात्रों में आक्रोश फूट पड़ा है
कोर्स नया पर्चा पुराना
बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्रों को नए कोर्स की जगह पुराने कोर्स का पेपर थमा दिया गया, तो सैकड़ों की संख्या में परीक्षा दे रहे स्टूडेंट ने इसका विरोध किया और ये बात जैसे ही परीक्षा हाल से बाहर निकली इसके विरोध में छात्र और छात्र नेता विरोध दर्ज कराने यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में मौजूद अधिकारियों के चैंबर में पहुंच गए.
छात्र नेताओं का कहना है कि बीएससी फर्स्ट ईयर का इंग्लिश का पेपर था. जिसमें ये देखने को मिला कि, प्रश्न न्यू कोर्स का आना चाहिए था, लेकिन ओल्ड कोर्स का पर्चा संभाग भर के छात्रों को दिया गया. इसके कारण छात्र अपना पेपर अच्छे से नहीं लिख पाए. इस संबंध में हमने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि जो क्वेश्चन ओल्ड कोर्स के आए, उन सब क्वेश्चन में छात्रों को ग्रेस दिया जाए. यूनिवर्सिटी की बहुत बड़ी लापरवाही है
पहले भी ऐसा किया गया था सप्लीमेंट्री के परीक्षाओं में..और आज फिर ऐसा देखने को मिल रहा है. इसमें सीधा सीधा गलती विश्वविद्यालय का है और वहां के कर्मचारियों का, उनके द्वारा ठीक से ध्यान नहीं दिया जाता है.
विवि ने मानी लापरवाही
यूनिवर्सिटी के कुल सचिव विनोद कुमार एक्का ने बताया कि मुझे सुबह जानकारी मिली कि पेपर ने कुछ गड़बड़ियां हो गई है. उसमे पांचवा यूनिट में ओल्ड सिलेबस का आ गया है. बाकी यूनिट में सही है. मैंने पांच से ज्यादा वरिष्ठ प्राध्यापकों से भी संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि पांचवा यूनिट में कुछ गड़बड़ियां हैं. एक से चार यूनिट तक सब सही है. अब जो निर्णय होगा, छात्रों के हित में होगा. गलतियां इंसानों से होती है.