धमतरी : सिहावा पुलिस थाना में मां खंभेश्वरी देवी का है मंदिर, सिपाहियों द्वारा की जाती है पूजा
धर्मेंद्र यादव – धमतरी जिले के अंतर्गत एक ऐसा थाना निर्मित है जो मां खंभेश्वरी देवी के मंदिर पर स्थापित है बता दे यह मंदिर, सिहावा थाना में है जिसके प्रारंभिक द्वार में दो खंबे हैं जिन्हे मां खंभेश्वरी देवी के नाम से पूजा जाता है चैत्र नवरात्र का पर्व चल रहा है और इस अवसर पर थाने में पदस्थ सभी सिपाही माता का नव दिन जगराता करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं साथ ही आस पास के सभी श्रद्धालुओ का माता के दर्शन के लिए ताता लगा रहता हैं
नवरात्र के महाअष्टमी के अवसर पर सिहावा पुलिस के द्वारा विशेष रूप से नवकन्या भोज कराया गया और साथ ही भंडारा आयोजन कर प्रसादी वितरण भी किया गया श्रद्धालुओं का कहना है कि मां खंभेश्वरी देवी की पूजा अर्चना करने से मां भक्तो की मनोकामना पूरी करती है और मां खंभेश्वरी के विराजमान होने के कारण पुलिस विभाग को भी कोई समस्याएं नही होती है।