Chhattisgarh – सक्ती कर्रानाला में डूबने से दो मासूमों की मौत, शादी में शामिल होने आया था मासूम, दोस्त संग गया था नहाने
Chhattisgarh – सक्ती के बोरदा गांव के कर्रानाला में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक बच्चा शादी में शामिल होने अपने माता पिता के साथ आया था और दूसरा बच्चा गांव का ही था। मासूम बच्चों की मौत से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। घटना सक्ती थाना का है।
शादी में शामिल होने आया था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार बोरदा गांव के अजय सिदार के यहां शादी हो रही थी। शादी में शामिल होने चांपा क्षेत्र के सिवनी निवासी इंदल सिदार, अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटे रोहन सिदार के साथ आया हुआ था। गुरूवार को गांव के गंगेश साहू के पांच वर्षीय बेटे फलेश साहू के साथ रोहन सिदार खेलते- खेलते कर्रा नाला के पास नहाने चले गए। काफी देर बाद भी बच्चे नहीं दिखे तो उन्हें ढूंढते हुए परिजन नाला के पास पहुंचे।
जहां दोनों मासूम बच्चों के कपड़े रखे हुए थे, फिर खोजबीन शुरू की गई। थोड़ी दूर आगे नाला में डूबे दोनों मासूमों को बाहर निकाला गया और सक्ती अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने दोनों बच्चे रोहन सिदार, फलेश साहू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
𝗙𝗮𝘁𝗮𝗳𝗮𝘁 𝗡𝗲𝘄𝘀 ।। देखिए छत्तीसगढ़ की दिनभर की हर छोटी बड़ी खबरे फटाफट अंदाज में ।। 10 मई 2024