छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

हरियाणा के सिरसा में सैलजा का रायता फैलाने वाले पूर्व विधायकों समेत 11 पूर्व कांग्रेसियो को भेजा गया नोटिस

रायपुर । कुमारी सैलजा के खिलाफ हरियाणा के सिरसा में प्रचार कर रहे छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व विधायक सहित 11 भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है. नोटिस में सैलजा के समर्थक ने भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगाते हुए 2 दिन में आरोप साबित नहीं कर पाने पर माफी मांगने की बात कही है.

भाजपा नेताओं को भेजा गया मानहानि का नोटिस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जिनके खिलाफ प्रचार के लिए भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं को भेजा है. प्रचार के दौरान भाजपा नेता कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान लेन-देन करने के सीधे आरोप लगा रहे हैं, जिस पर कुमारी सैलजा के समर्थक अजय चौहान की ओर से भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है.

इन नेताओं को भेजा गया नोटिस
जिन भाजपा नेताओं को नोटिस भेजा है, उनमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, उषा पटेल, आलोक पाण्डेय, अजय बंसल और अरुण सिंह शामिल हैं.

कोयला,शराब घोटाले में शामिल होने का लगाया था आरोप
पूर्व कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब घोटाले में कुमारी सैलजा के शामिल होने का दावा किया। भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हम सभी कुमारी सैलजा के सताए हुए लोग हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर काम किया। कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार पर चुप रहने कहा। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता पार्टी से निलंबित कर दिए गए। भाजपा नेताओं ने कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर कुमारी सैलजा पर पैसे लेने के आप भी लगाए हैं।

नोटिस पर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हम कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के क्षेत्र सिरसा में प्रचार के लिए आए हैं. छत्तीसगढ़ से भाजपा के 11 नेताओं की टीम प्रचार कर रही है. हमने जो बातें कही है, वो सब छत्तीसगढ़ में घटित हुई है. हम किसी नोटिस से डरने वाले नहीं है. हम सनातन के रक्षक हैं. कानूनी रूप से नोटिस का जवाब दिया जाएगा.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है