स्मार्टफोन का सदुपयोग करें तो वरदान, दुरुपयोग में अभिशाप : संतोष सिंह
स्वामी आत्मानंद स्कूल सीपत में समर कैंप का आयोजन , विभिन्न स्पर्धाओं में बच्चे दिखा रहे प्रतिभा
सीपत :— शासन के निर्देशानुसार 21 से 25 मई तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चे उत्साह के साथ बढ़चढ़कर भाग ले रहे है। बुधवार को रंगोली स्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसमे कक्षा 11वी से निर्मला केंवट , कक्षा 10 वी से पुष्पलता यादव सहित कई छात्राओं के द्वारा रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद वरिष्ठ व्याख्याता संतोष सिंह के द्वारा लू से बचने के उपाय बताए गए।
वही मोबाइल के प्रयोग से होने वाले लाभ व हानियों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि स्मार्टफोन वरदान भी है तो वही अभिशाप भी है इसका सदुपयोग करना चाहिए न कि दुरुपयोग। इसमें आप पूरी दुनिया देख सकते हैं। इससे महाभारत, रामायण, बाइबिल, गीता आदि ग्रंथ भी पढ़ सकते हैं। बच्चों को यदि ऊंची ऊंचाइयों पर जाना है तो मोबाइल का कम से कम उपयोग करें। केवल उसका सदुपयोग करें। क्योकि अधिकांश बच्चे मोबाइल के कारण अपना रास्ता भटक जाते है। जिसके कारण वे अपने लक्ष्य तक नही पहुंच पाते। मोबाइल फोन का प्रयोग रचनात्मक कार्यों अथवा बातचीत के लिए ही करना चाहिए। विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के दुरुपयोग से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करने की सलाह दी गई।
इसके अलावा स्वच्छता के संबन्ध में , पौधों के संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के संबन्ध में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इसके बाद मेहंदी , रंगोली , नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। शिक्षिका श्रीमती अनिता शुक्ला द्वारा भारतम भारतम संस्कृत देशभक्ति गीत का सामूहिक रूप से गायन कराया गया। मटकी सजाओ प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में प्राचार्या टी विजयलक्ष्मी , संस्था प्रभारी पीके पटेल , आर एल दीवाकर , ऋचा तिवारी , अंकिता दुबे , रागिनी , नीलम एवं श्रेजल उईके सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सभी कार्यक्रमो में विशेष सहयोग रहा।