Chhattisgarh – भरी गर्मी में पशु पक्षियों के लिए छत्तीसगढ़ के इस ग्रीन कमांडो की अनुठी पहल, लोगो को कर रहे है जागरुक
Chhattisgarh – गर्मी के मौसम में प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगते हैं जिससे वन्य प्राणियों तथा पक्षियों के सामने भी पेयजल की गम्भीर समस्या खड़ी हो जाती है इसी समस्या से इन पशु पक्षियों को निजात दिलाने के लिए बालोद जिले के युवा वीरेंद्र सिंह पानी की व्यवस्था करने में लगे हैं। ग्रीन कमांडो के नाम से मशहूर वीरेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। वे अपने युवा साथियों के साथ पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे पेड़ों में बांधकर उसमें पानी भरने का काम कर रहे हैं। उनके इस अभियान से प्रभावित होकर क्षेत्र के अन्य ग्रामीण युवा भी जुड़ने लगे हैं वह भी अपने घरों के आंगन में, छतों में तथा पेड़ों पर पानी से भरे हुए सकोरे रखकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।
देखे पूरी खबर
इतना ही नहीं यह युवा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों व भीड़ वाली अन्य जगहों पर जा जाकर लोगों को जंगलों को कटने से बचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि जंगल बचेंगे तो पशु पक्षी भी बचेंगे जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा बाइट वीरेन्द्र सिंह वहीं इनसे प्रेरणा लेकर जुड़ने वाले युवाओं ने बताया कि वे भी पक्षियों के संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं बालोद जिले के दल्लीराझरा के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने के अलावा लगातार नित नए तरीके से लोगों को जागरुक करते नज़र आते हैं और उनका यह कार्य अन्य लोगों के लिए भी अनुकरणीय है।