छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News : बेमेतरा की बारुदी फैक्ट्री को 2022 में भी किया गया था सील, अभी भी ब्लास्ट का खतरा, MP का है फैक्ट्री मालिक, सीएम साय ने कही यह बात…

Chhattisgarh News : रोशन यादव । बेमेतरा के पिरदा गांव में बारूद की फैक्ट्री में ब्लास्ट से अबतक 7 लोग घायल है, और 1 की मौत बताई जा रही है.वहीं मलबे में कई लोगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है

फैक्ट्री में अभी भी ब्लास्ट होने का खतरा – रणबीर शर्मा
ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंचे बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने फैक्ट्री को लेकर चिंता जताई है, उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में अभी भी ब्लास्ट होने का खतरा है. अगले 3-4 चार घंटे तक ब्लास्ट होने का खतरा बना हुआ है. मलबे में भी कुछ लोग दबे हो सकते है. एसडीआरएफ़ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी.

SDRF की रेस्क्यू टीम हुई रवाना
बेमेतरा के पिरदा स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रायपुर, दुर्ग से दमकल वाहन और SDRF की रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है. रायपुर से 01 और दुर्ग से 02 दमकल की वाहन मौके के लिए रवाना हो गए है.

फैक्ट्री को 2022 में भी किया गया था सील
जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री का मालिक मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि इसी फैक्ट्री को 21 जुलाई 2022 को कलेक्टर के आदेश पर सील किया गया था. तब भी आरोप लगा था कि अवैध तरीके से बारूदी फैक्ट्री संचालित की जा रही है. विस्फोटक नियम 2008 और अमोनियम नाइट्रेट नियम 2012 के नियमों के तहत इस फैक्ट्री को सील किया गया था. उस वक्त भी सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हुए थे. लापरवाही नजर आई थी. लेकिन किसी तरह फैक्ट्री फिर से चालू हो गई और इस लापरवाही का परिणाम आज देखने को मिला. जब इतने बड़े ब्लास्ट में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी

सीएम साय ने बेमेतरा फैक्ट्री में ब्लास्ट पर जताया दु:ख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट को लेकर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) पर लिखा कि “बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।

Exclusive Video : नारायणपुर में जवानों ने नक्सली ट्रेनिंग कैम्प कैसे किए धवस्त, 8 नक्सली हुए थे ढ़ेर

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है