Chhattisgarh News : सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , बेलपोच्चा के जंगल में मुठभेड़, एक नक्सली ढ़ेर
Chhattisgarh News : सुकमा जिले में आज दोपहर में बेलपोच्चा के जंगल-पहाड़ों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 1 नक्सली ढ़ेर हो गया है. इस मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात नक्सली का शव, 01 नग हथियार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया है.
मुठभेड़ में 1 नक्सली ढ़ेर
सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 1 नक्सली ढेर हो गए है. जिसके शव को बरामद कर लिया गया है. इलाके में लगातार सर्च अभियान जारी है.
नक्सलियों ने 26 मई को बंद का किया था ऐलान
नक्सलियों ने 26 मई को बंद का ऐलान किया गया था, बंद के पहले बेलपोच्चा गांव और जिनेतोंग के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की लगातार सूचना मिल रही थी. जिसे लेकर 24 माई की रात थाना कोंटा से डीआरजी, बस्तर फाईटर्स व जिला बल की संयुक्त पार्टी बेलपोच्चा गांव, जिनेतोंग, उसकावाया व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे. अभियान के दौरान मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही है. वहीं क्षेत्र में अभी भी सर्च अभियान जारी है.