छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
जांजगीर के बिरगहनी की 6 और देवरहा की 2 खदानों में ब्लास्टिंग पर लगाई गई रोक
जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव की 6 और देवरहा गांव की 2 खदानों में ब्लास्टिंग पर रोक लगाई गई है. रायगढ़ के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निदेशक श्रीनिवास चिर्रा ने 2 गांव की 8 खदानों पर कार्रवाई की है. खदानों में हैवी ब्लास्टिंग और घरों में दरार आने की खबर को news36 ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद रायगढ़ के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे और ग्रामीणों से बात की थी. इसके बाद बिरगहनी गांव की 6 और देवरहा गांव की 2 खदानों में ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी है. आपको बता दें, बिरगहनी और देवरहा के ग्रामीण, खदानों में हैवी ब्लास्टिंग से परेशान हैं. इसकी शिकायत के बाद 1 माह पहले जांच के लिए रायगढ़ से अधिकारी पहुंचे थे, जिसके बाद अभी कार्रवाई की गई है