बेमेतरा ब्लास्ट : 35 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, नही चल पाया 8 लापता लोगो का पता , लापता लोगों के परिजन को कंपनी देगी 5-5 लाख
बेमेतरा के बारुदी फैक्ट्री में विस्फोटक के करीब 35 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म किया गया । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जानकारी दी और कहा कि 8 लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्हें खोजने के अलावा शिनाख्त की भी कोशिश की जाएगी । DNA टेस्ट के लिए भी हम कार्रवाई करेंगे
ग्रामीणों का प्रदर्शन फैकट्री के बाहर जारी
वहीं रोते-बिलखते परिजन और ग्रामीणों का प्रदर्शन फैकट्री के बाहर जारी है। ग्रामीण 55 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर डटे हुए हैं रविवार दोपहर को ट्रैक्टर से राशन सामग्री और खाना बनाने का सामान भी लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। कलेक्टर का कहना है कि, लापता बताए जा रहे 8 लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने का निर्देश फैक्ट्री प्रबंधन को दिया है।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि, जिला प्रशासन की कोशिश होगी कि एक हफ्ते में लोगों को खोज सकें या शिनाख्त कर सके। अगर इस दुर्घटना में वे लोग नहीं रहे तो 5-5 लाख रुपए की और राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से जो राहत राशि देने की घोषणा हुई थी उसे भी प्रशासन जल्द उपलब्ध कराएगा।
DNA टेस्ट से भी शिनाख्ती की कोशिश होगी- कलेक्टर
हमने हार नहीं मानी है, लोगों को तलाश करने के अलावा शिनाख्त की भी कोशिश की जाएगी। DNA टेस्ट के लिए भी हम कार्रवाई कर रहे हैं। ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध करा सकें
मजिस्ट्रियल जांच होगी फिर आगे की कार्रवाई करेंगे- कलेक्टर
रेस्क्यू ऑपरेशन हो गया है। मजिस्ट्रियल जांच होगी इसमें जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। FIR नहीं होने के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि, नहीं अभी इसके कारण साफ नहीं है। यह दुर्घटना है या कुछ और यह पता नहीं चला है। पता लगने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
अगर वे लोग नहीं रहे तो 5-5 लाख की राशि और दी जाएगी- कलेक्टर
जिला प्रशासन की कोशिश होगी कि हम एक हफ्ते में लोगों को खोज सकें या शिनाख्त कर सके। अगर इस दुर्घटना में वे लोग नहीं रहे तो 5-5 लाख रुपए की और राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से जो राहत राशि देने की घोषणा हुई थी उसे भी प्रशासन जल्द उपलब्ध कराएगा।