Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के किसान बोनस की राशि पाने महिनो से दफ्तरों के काट रहे चक्कर, अधिकारी कर रहे है दिग्भ्रमित
Chhattisgarh News : एक तरफ छग सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर जांजगीर-चाम्पा जिले के किसान बोनस की राशि पाने दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. अधिकारियों को किसान ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन केवल उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है. हद तो तब हो रही है, जब सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा उन्हें ग्रामीण बैंक में पता करने भेजा जाता है और बोनस की राशि दिलाने पहल करने बजाय, किसानों को सहकारी बैंक के अधिकारी दिग्भ्रमित कर रहे हैं. इस तरह अधिकारी अपना पल्ला झाड़ ले रहे है और किसान कई महीनों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं
देखे पूरी खबर
पीड़ित किसान ने बताया कि 2014-15 में सरकार द्वारा बोनस की राशि का वितरण किया गया था, लेकिन तहसील कार्यालय में फॉर्म को गलत भरा गया. इसके चलते बोनास राशि नहीं आई. विडंबना यह है कि किसान को अब दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. किसान को अधिकारियों का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है और सहकारी बैंक के अधिकारी ग़ैरजिमेदाराना बयान दे रहे हैं. किसानों को इस ऑफिस से उस ऑफिस भेजा जा रहा है. इससे किसान मानसिक रूप से प्रताड़ित और परेशान हैं और कई महीनों से चक्कर काटने मजबूर हैं. अफसरों से केवल आश्वासन ही मिल रहा है, वहीं जांजगीर-चाम्पा के विधायक व्यास कश्यप ने भी व्यवस्था पर सवाल उठाया है और किसानों के हक की राशि देने पहल करने की बात कही है.
दो हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की आहट ! …दीपक बैज की हो सकती है छुट्टी…