छत्तीसगढ़

DURG NEWS : दुर्ग के एसीसी (अडानी) सीमेंट के खिलाफ ‘रोजगार सत्याग्रह आंदोलन’ का आगाज, 35 गांव से युवा और किसान करेंगे सत्याग्रह

DURG NEWS : दुर्ग जिले के जामुल स्थित एसीसी (अडानी) सीमेंट के खिलाफ आज से रोजगार सत्याग्रह आंदोलन का आगाज होने वाला है. अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आसपास के 35 गांव से युवाओं और किसानों ने जामुल की तरफ कूच कर दिया है. हजारों की संख्या में युवा और किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर जामुल की ओर बढ़ रहे हैं. ये सभी जामुल में रोजगार और अन्य मांगों को लेकर “सत्याग्रह आन्दोलन” करने की तैयारी में हैं.

रोजगार सत्याग्रह आन्दोलन का आगाज
यहां के युवा और किसान स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने और बाहरी लोगों को ठेका व मजदूरी देने से गुस्से में हैं. अब अपनी मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की है. युवा मजदूर नेता ईश्वर उपाध्याय ने आज यानी 25 जून को एसीसी सीमेंट जामुल (अडानी सीमेंट) के खिलाफ “रोजगार सत्याग्रह आन्दोलन” करने का ऐलान किया है. आज से ही रोजगार सत्याग्रह आंदोलन शुरु किया जा रहा है.

मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन
एसीसी सीमेंट फैक्ट्री (अडानी सीमेंट) जामुल में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने और अन्य मांगों को लेकर लोग लामबंद हो गए हैं. पिछले दिनों सैकड़ों नगर वासी दुर्ग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. साथ ही एक हफ्ते के भीतर सकारात्मक पहल नहीं होने पर 25 जून मंगलवार से “रोजगार सत्याग्रह आंदोलन” शुरू करने की चेतावनी भी दी थी.

आर-पार के मूड में युवा और किसान
रोजगार सत्याग्रह आन्दोलन के लिए जामुल की ओर कूच करने वाले युवा और किसान पूरी बंदोबस्त किए हुए हैं. आसपास के 35 गांवों से युवा और किसान अपने साथ कई दिनों के राशन और रुकने के लिए टैंट हाउस के सामान लेकर जामुल आ रहे हैं. ईश्वर उपाध्याय के मुताबिक, अपनी मांगों को लेकर इस बार युवा और किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.

सुलह की कोशिश में जुटा प्रबंधन
मंगलवार एसीसी सीमेंट प्लांट का प्रबंधन प्रदर्शनकारियों से सुलह करने की कोशिशों में जुट गया है. आंदोलन को देखते हुए जामुल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि युवा नेताओं और प्लांट प्रबंधन के बीच सुलह को लेकर बैठक भी हुई है.

Chhattisgarh News : दुर्ग में सड़क पर मिला गौवंश का सिर, हिंदूवादी संगठनों ने जमकर किया प्रदर्शन

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है