Chhattisharh : साव ने आपातकाल को बताया लोकतंत्र की हत्या, बघेल ने कहा वो घोषित था आज तो अघोषित आपातकाल
Chhattisharh : आपातकाल की 50 वीं बरसी को भाजपा छत्तीसगढ़ में काला दिवस के तौर पर मना रही है. छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही और सत्तालोलुपता का प्रदर्शन करते हुए 25 जून 1975 को देश पर आपातकाल थोपकर न केवल लोकतंत्र की हत्या की, अपितु भारतीय संविधान का खुलेआम मखौल भी उड़ाया था. साव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय लोकतंत्र के उसी काले अध्याय से रू-ब-रू कराते हुए ‘आपातकाल का काला दिवस’ मनाकर कांग्रेस के इस कलंकित राजनीतिक चरित्र से परिचित कराने का बीड़ा उठाया है
देखे वीडियों
आज तो अघोषित आपातकाल
भाजपा के आयोजन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तंज कसते हुए कहा कि वो तो घोषित आपातकाल था, आज तो अघोषित आपातकाल है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज आपातकाल से बदतर स्थिति है. मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा. किसानों के आंदोलन में कील ठोक रहे हैं. कांग्रेस के खाते सीज किए जा रहे हैं. धर्म के नाम पर प्रधानमंत्री वोट मांगते हैं. एक दिन में 78 सांसद निलंबित कर दिए जाते हैं. बताइए भला लोकतंत्र कहां है? भाजपा के कार्यकर्ता तो बोल भी नहीं पा रहे? रमन सिंह का तो नहीं कह सकता, वो विधानसभा अध्यक्ष हैं, लेकिन अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह, अमर अग्रवाल ये तो बोल भी नहीं पा रहे हैं