Bilaspur News : निर्दयी मां ने ही की थी दुधमुंही बेटी की हत्या , कुएं में शव फेंककर गायब होने की रची थी कहानी
Bilaspur News : बिलासपुर में चार सप्ताह की दुधमुंही बच्ची की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है , हत्या कोई और नहीं बल्कि बच्ची की मां ने ही की थी और पुलिस को गुमराह करने गायब होने की कहानी बनाई थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी का है.
बच्ची होने पर ससुरालवाले मार रहे ताना
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने दो दिन पहले अपनी बच्ची की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की खोजबीन के बाद गायब बच्ची का शव कुएं में मिला था. पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान पता चला कि मासूम बच्ची की हत्या उनकी मां ने ही की थी. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि तीसरी बेटी होने पर परिवार वालों के ताने से परेशान होकर उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.
अंदर से दरवाजा बंद था, इसलिए परिजनों पर शक
हेडक्वार्टर डीएसपी उड्डनय बेहार ने बताया कि, घर का एक ही दरवाजा है और छत का रास्ता है। जिस कमरे में महिला और बच्ची सो रही थी, उसका दरवाजा महिला ने ही खुद बंद किया था। उसकी नींद खुली, तब बच्ची गायब मिली। लेकिन, कमरे का दरवाजा बंद मिला। इसलिए घटना के बाद से ही पुलिस को बच्ची की मां और परिजन पर शक था।
दो दिन बाद कुएं में मिली मासूम की लाश
मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान ने बताया कि, पुलिस की टीम के साथ ही FSL, डॉग स्क्वॉड और ACCU की टीम जांच कर रही थी। इसी दौरान बच्ची की लाश पास के ही कुएं में पाई गई। डेडबॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद बच्ची की मां और उसके परिजनों से सख्ती से पूछताछ की गई।
शुरुआत में बच्ची का मां हसीन गोयल पुलिस को गुमराह करती रही। बाद में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बच्ची की हत्या करने की जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी पहले से दो बेटियां है। तीसरी बेटी के पैदा होने पर ससुरालवाले उसे ताना मारने लगे थे, जिससे उसका मान सम्मान कम हो गया था। इसी के चलते उसने बच्ची को कुएं में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
नई शिक्षा नीति के बाद भी छत्तीसगढ़ी माध्यम से शिक्षा क्यों नहीं ? …फिर ठगा गया छत्तीसगढ़ी ?