छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CG Anganbadi Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास

CG Anganbadi Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, पत्थलगांव, जिला- जशपुर (छ.ग.) अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्ता/सहायिका एवं मिनी कार्यकर्त्ता के रिक्त 12 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले महिला उम्मीदवार निचे सम्पूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

नोट!
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से पूर्णतः निःशुल्क है। इसके लिए कहीं भी ऑनलाइन आवेदन पैसे देकर न कराएं

🔔 छ.ग. जशपुर आंगनबाड़ी भर्ती 2024
विभाग का नाम कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पत्थलगांव, जिला-जशपुर (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक 129/स्था./आई.सी.डी.एस./2024-25
पद का नाम कार्यकर्त्ता/सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता
पदों की संख्या 12 पद
आवेदन मोड ऑफलाइन (पोस्ट द्वारा)
जॉब लेवल राज्य स्तरीय
नौकरी श्रेणी संविदा नौकरी
नौकरी स्थान जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़)
कौन अप्लाई कर सकता है? जिला-जशपुर महिला निवासी

🔔 महत्वपूर्ण दिनांक
■➤ऑफलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25 जून 2024
■➤ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2024

🔔 आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 44 वर्ष
आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी।

🔔 वेतन
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
कार्यकर्त्ता/सहायिका 10,000/- रुपये से अधिक
मिनी कार्यकर्त्ता 10,000/-रुपये से अधिक

🔔 आवेदन फीस – सभी वर्ग
निःशुल्क

🔔 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता 02
सहायिका 06
मिनी कार्यकर्त्ता 04
कुल पद 12

🔔 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता
आवेदिका (महिला) को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। तथा आवेदिका उसी ग्राम/वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम/वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है।

मिनी कार्यकर्त्ता
आवेदिका (महिला) को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। तथा आवेदिका उसी ग्राम/वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम/वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है।

आंगनबाड़ी सहायिका
आवेदिका (महिला) को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। तथा आवेदिका उसी ग्राम/वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम/वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है।

🔔 अप्लाई कैसे करें?
निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता संलग्न कर बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो उसे “कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना पत्थलगांव जिला-जशपुर (छ.ग.)” के पते पर पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से 09 जुलाई 2024 तक भेजे।।

स्वयं उपस्थित होकर या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें।

🔔 आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज संलग्न करें-
➲ कक्षा 8वीं या 12वीं की अंकसूची की छायाप्रति। (पदानुसार)
➲ कक्षा 8वीं की अंकसूची में ग्रेड होने की स्थिति में अंक अंकित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
➲ आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ राशनकार्ड की छायाप्रति। (जिसमें अभ्यर्थी का नाम अंकित हो)
➲ आंगनबाड़ी में कार्य करने का अनुभव। (यदि हो तो)
➲ सभी प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।

🔔 चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन की प्रक्रिया कार्यालय द्वारा निर्धारित की जाएगी। समय समय पर कार्यालय में जाकर या उनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://jashpur.nic.in/ पर पता कर सकते है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है