छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में गाय को मार कर गौ मांस का बंटवारा , 6 गिरफ्तार

Chhattisgarh : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में गौ हत्या कर मांस का आपस में बंटवारा कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मोहर्रम मनाने के लिए ऐसा किया। इस मामले में 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है ,उनके पास से गौ मांस और हथियार जब्त हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम महुआडीह निवासी मोहसिम अंसारी अपने साथी पुराना बाजारपारा शंकरगढ निवासी अफरोज अंसारी के साथ मोहर्रम मनाने के लिए गाय को मारने चलगली जंगल की ओर ले गया है। पुलिस की टीम देर रात ही चलगली जंगल की ओर रवाना हुई। रास्ते में दो युवक आते हुए दिखे। इनके हाथ में प्लास्टिक बैग में कुछ सामान भी रखा था।

गौ मांस का किया बंटवारा
आरोपियों ने बताया कि चलगली के टेलवा खान उर्फ शाह मोहम्मद ने अपनी गाय को मारकर मोहर्रम के मौके पर दावत की योजना बनाई थी बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे बाइक छोड़कर भागे लगे। पुलिस टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि चलगली के टेलवा खान उर्फ शाह मोहम्मद ने अपनी गाय को मारकर मोहर्रम के मौके पर दावत की योजना बनाई थी।

इन आरोपियों को भेजा गया जेलइन आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी मोहसिम अंसारी (26 वर्ष), अफरोज अंसारी (23 वर्ष), शाह मोहम्मद उर्फ टेलवा (45 वर्ष), रवि कुमार (26 वर्ष), मंशु पहाड़ी कोरवा (30 वर्ष) और परशु कोरवा (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 325 बीएनएस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 5,6,10 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Chhattisgarh Rojgar

छत्तीसगढ़ में अब गौवंश के अवैध परिवहन पर 7 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना


ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button