Chhattisgarh – दूल्हे को जूते की माला पहनाकर दुल्हन के घर वालों ने जमकर की पिटाई…कारण जानकर हो जाऐंगे हैरान…देखे Video

Chhattisgarh – कोरबा जिले में दूल्हे को जूते की माला पहनाकर दुल्हन के घर वालों ने इतना पीटा की दूल्हे की पिटाई देखकर बाराती शादी से नौ दो ग्यारह हो लिए। बता दे कि दूल्हा-दुल्हन की शादी होने वाली थी। जिसके लिए गुजरात से अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ दूल्हा कोरबा आया हुआ था। जाने क्या था माजरा…
देखे वीडियों
कोरबा – दूल्हे को जूते की माला पहनाकर दुल्हन के घर वालों ने जमकर की पिटाई#Chhattisgarh #Korba pic.twitter.com/1RPu6kzMaD
— news36live (@news36live) April 24, 2024
दूसरी शादी कर रहा था युवक
दरअसल, युवक दादूराम गुजरात में खुद को असिस्टेंट मैनेजर बता रहा था और कोरबा में आकर फर्जी शादी कर रहा था। शादीशुदा युवक की पत्नी ने दुल्हन के घर वालों को फोटो और वीडियो भेजकर पूरी बात बता दी। जिसके बाद परिवार वाले आगबवूला हो गए और दूल्हे का स्वागत जूतों की माला के साथ किया गया। शादी होने ही वाली थी कि, फर्जी शादी करने का मामला सामने आ गया।
दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद बस्ती के लोग काफी संख्या में दूल्हे के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है।