CG Assembly Monsoon Session : स्कूलों में शिक्षकों के भरे और रिक्त पदों की मांगी गई जानकारी
CG Assembly Monsoon Session : भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्नकाल में पूछा प्रश्न. स्कूलों में भरे और रिक्त पदों की मांगी जानकारी. पूछा- रिक्त पदों पर भर्ती कब तक होगी? मोतीलाल साहू ने कहा- स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव ने कहा- देश के औसत से हमारा शिक्षकों का औसत बेहतर है, फिर भी शिक्षकों की कमी है. करीब 300 शिक्षक विहीन स्कूल है और करीब 5500 एकल शिक्षक स्कूल है. उक्तियुक्तकरण पहले करेंगे, फिर शिक्षकों की भर्ती करेंगे. उक्तियुक्तकरण से भी शिक्षकों की कमी दूर होगी विधानसभा मानसून सत्रवमे विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद ज्योत्स्ना महंत और उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव का किया स्वागत
सदन में विधायक जनक राम ध्रुव ने ग्राम पंचायत शोभा में भूमि पट्टा हेतु सरपंच और सचिव के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर और सिल का उपयोग करने की शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है…? उन्हें नोटिस क्यों दिया गया..? मेरे पास दस्तावेज और दवापत्र, नोटिस की कॉपी है… जो पात्र नहीं उनके द्वारा सैकड़ों एकड़ ज़मीन बनाया गया है.. जो पात्र हैं उन्हें वन पट्टा नहीं मिल पाया है.. राज्य स्तरीय समिति बनाकर जांच की मांग करता हूं?
इस पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि गरियाबंद जिले में फर्जी हस्ताक्षर और सिल लगाने की शिकायत कलेक्टर को मिला था… इसकी जांच का निर्देश मैनपुर अधिकारियों को सौंपा गया था. अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद के द्वारा जांच में पाया गया कि संजय नेताम और अनी