CG Assembly Monsoon Session : वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का विधानसभा में उठा मुद्दा
CG Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकॉल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रामविचार नेताम सहित अन्य सदस्यों ने सभी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी , सभी ने दिवंगत सदस्यों के कार्यकाल के दिनों और उनसे जुड़ी यादें साझा की, दिवंगत के सम्मान में विधानसभा सदस्यों ने मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि। सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित।
वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का उठा मुद्दा
सदन की कार्रवाई दुबारा शुरु होते ही वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने की शिकायत पर कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने पूछा सवाल जनक ध्रुव ने पूछा कि क्या राजस्व मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत शोभा में वन भूमि पट्टा के लिए दस्तावेजों में सरपंच एवं सचिव के फर्जी हस्ताक्षर एवं सील का उपयोग कर वन भूमि पट्टा के फर्जी मांग पत्र तैयार किए गए, जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच द्वारा जिला कलेक्टर को लिखित में करते हुए आरोपियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की गई थी ? क्या उक्त शिकायत का प्रकरण टी एल क्रमांक 1409, दिनांक 09/05/2021 में दर्ज है ? दर्ज प्रकरण में की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए एफ. आई. आर. कब तक कर दी जाएगी ? राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि भूमि पट्टा के लिए फर्जी मांग पत्र तैयार करने संबंधी प्राप्त शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की गयी थी। मामला दर्ज था। प्राप्त शिकायत पर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति गरियाबंद द्वारा परीक्षणोपरांत संजय नेताम एवं अनिता नेताम द्वारा किसी प्रकार का दावा आवेदन नहीं करने के कारण प्रकरण निरस्त किया गया है। अतः एफ.आई.आर. दर्ज करने का प्रश्न उपस्थित नहीं होता।