विकास की नई इबारत गढ़ता नारायणपुर कार्यक्रम में वन मंत्री ने सम्मिलित होकर जिले के विकास पर की परिचर्चा
मंत्री ने किया विभिन्न योजना के हितग्राहियों को चेक वितरण
नारायणपुर, 29 जुलाई 2024//विकास की नई इबारत गढ़ता नारायणपुर कार्यक्रम का आयोजन जिले के आटिडोरियम में आयोजित किया गया। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, संसदीय कार्य, कौशल विकास तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर एसियन न्यूज के संपादक श्री सुभाष मिश्रा के साथ जिले के विकास एवं निर्माण कार्यों पर चर्चा-परिचर्चा की। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल, सड़क, पुल पुलिया निर्माण सहित जिले के सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। जिले में मल्लखंभ एवं अन्य खेल के क्षेत्र में किये जा रहे कीर्तिमान को देखते हुए जिले को हब के रूप में विकसित किये जाने की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कली छात्र छात्राओ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का प्रश्न किये जाने पर मंत्री श्री कश्यप ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ाई के क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को दूर करने की बात कही। कार्यक्रम में कृषि के छात्र छात्राओं के द्वारा दुग्ध और मत्स्य पालन विषय को प्रारंभ करने के लिए मांग की गई। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए वें आगे प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने अबूझमाड़ क्षेत्र के सर्वे संबंधी प्रश्न किये जाने पर उत्तर देते हुए कहा कि इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। एसियन के संपादक के द्वारा जिले के विकास संबंधी स्वास्थ्य, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले के विकास एवं निर्माण संबंधी विभिन्न कार्यांे की जानकारी ली। कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, यातायात, कृषि, उद्यानिकी और श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रर्दशनी का अवलोकन करते हुए विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सर्व आदिवासी के संरक्षक रूपसाय सलाम, लघुवनोपज के समिति के अध्यक्ष मंगऊराम कावड़े, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, गुलाब बघेल, नारायण मरकाम, प्रताप मण्डावी, सोनूराम कार्राम, जैकी कश्यप, सुकमन कचलाम, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ सचिकानंदन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत सिंह मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्र छात्राएं सहित नगरवासी मौजूद थे।