Raigarh News : रायगढ़ में बीती रात से भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव , कलेक्टर ने की अपील
Raigarh News : शहर में बीती रात से भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी को प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया है।नगर निगम की टीम सुबह 07 बजे से ही प्रभावित इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने जल भराव क्षेत्र का जायजा लिया। नगर निगम अधिकारी कर्मचारी सहित सफाई अमले सहित 200 से अधिक लोगों को टीमों में बांटकर जल भराव से निपटने का काम किया जा रहा है। 4 जेसीबी और 1 पोकलेन भी लगाई गई हैं। शहर में वार्ड नंबर 02 धांगरडीपा, वार्ड नंबर 03 संजय मैदान के पीछे, खेत पारा, बंगला पारा, भगवानपुर, वृंदावन कॉलोनी के पीछे, पैठु डबरी इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था के लिए टीमें काम कर रही है।
देखे वीडियों
जहां नालियों से पानी निकालने की व्यवस्था में दिक्कत होगी वहां पम्प के माध्यम से पानी खाली करने की तैयारी भी रखी गई है। अभी पूरे शहर में जहां जहां जल भराव की स्थिति है उसे दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। लोगों को यदि शिफ्ट करने की जरूरत हुई तो सामुदायिक भवनों में उसकी तैयारी भी रखी गई है। रात से भारी बारिश के कारण केलो डेम के 4 गेट खोल दिए गए है जिससे शहर के चक्रपथ पर जलस्तर बढ़ने की संभावना है जिसमे लिए लोगो को अलार्ट किया गया है।रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि तीन दिनों तक येलो यालर्ट घोषित किया गया है,कल रात से भरी वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ गया है जिसको देखते हुए निगम प्रशासन और गोमगार्ड की टीम जल भराव क्षेत्र का जायजा ले रहे है जल भराव से निपटने के लिए जेसीबी कर्मचारी को जगह जगह तैनात कर दिया गया है और इसके साथ ही बढ़ नियंत्रण केंद्र भी बनाए गए है। केली डेम में जल भराव की स्थति बनी हुई है। जिसके कारण डेम से थोड़ा थोड़ा पानी छोड़ा जा रहा है।लोगो को भी बिना जरूरत के बाहर जाने से मना किया गया है।जिला प्रशासन की टीम भी तैयार है जल भराव और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका ने ली शपथ