बस्तर संभाग

नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर

आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’ अन्तर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    आज दिनांक 13.08.2024 को ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’ के अन्तर्गत जिले  के सभी थाना क्षेत्र से आए टीमों के मध्य जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का लीग मैच व क्वार्टर फाइनल मैच कराया गया, जिसमें कुल 15 टीमों के मध्य मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ आदरणीय कलेक्टर महोदय “श्री विपिन मांझी “व आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय “श्री प्रभात कुमार”  के द्वारा किया गया। आदरणीय कलेक्टर महोदय के द्वारा सिक्का उछाल कर टॉस की प्रकिया की गई व खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों को  खेल का महत्व समझाकर मैच के लिए शुभकामनाएं दी गई। टूर्नामेंट का पहला मैच बेनूर और धौड़ाई के मध्य खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में बेनूर की टीम विजय हुई।आज कुल 8 मैच खेला गया जिसमें बेनूर व कुतुल की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई, सभी टीमों को जर्सी वितरण किया गया।टूर्नामेंट के सभी मैचों में कांटे की टक्कर देखने को मिली मैच के दौरान मैदान के चारों तरफ भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।कल 14/08/24 को शेष क्वार्टर फाइनल मैच के साथ सेमीफाइनल,फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे ।ज्ञात हो की ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’के अंतर्गत नारायणपुर के अन्दरूनी समस्त थाना क्षेत्र से आए विजेता टीमों के मध्य दिनांक 13.08.2024 को लीग मैच,क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया एवं 
14.08.2024 को सेमीफाइनल, फाइनल   मैच खेला जाना है ,प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000/- एवं कप, द्वितीय पुरस्कार 31000/- एवं कप तृतीय पुरस्कार 21000/- एवं कप प्रदाय किया जायेगा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया जायेगा।इसके अतिरिक्त नारायणपुर में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों के लिए आयोजक समिति की ओर से ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है 

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है