रामकृष्ण मिशन के फुटबॉल टीम जा रही है मिजोरम आई लीग खेलने
पिछले तीन साल से छत्तीसगढ़ चैंपियन बनकर रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित आर के एम फुटबॉल अकादमी ने तीनों बार आई लीग के लिए क्वालीफाई किया है। इस बार आई लीग 3र्ड डिवीज़न का ग्रुप सी का टूर्नामेंट मिजोरम के आइज्वाल में रखा गया है जिसमें कुल 5 टीमें भाग लेंगे। 1) चानमारी फुटबॉल क्लब, मिजोरम 2) आर के एम फुटबॉल
अकादमी, छत्तीसगढ़, 3) एम वाय जे -जी एम स्पोर्टिंग क्लब मुंबई, 4) कोरमंडल फुटबॉल क्लब, आन्ध्र प्रदेश और 5) एच ए एल स्पोर्ट्स क्लब, बैंगलोर। यह प्रतियोगिता 3 सितंबर से 11 सितंबर तक मिजोरम के राजीव गांधी फुटबॉल स्टेडियम, आइज्वाल में खेला जाएगा। ऐसे पांच अलग अलग जगह पर गोवा, जम्मू-कश्मीर, असम, पश्चिम बंगाल और मिजोरम में पांच ग्रुप का मैच खेला जाएगा जिसमें से हर ग्रुप से 2 टीम सिलेक्ट करके पांच ग्रूप से 10 टीमों का फिरसे एक टूर्नामेंट खेला जाना है। और इन 10 टीमों में से टॉप करने वाले 2 टीम को आई लीग 2ण्ड डिवीजन खेलने का मौका मिलेगा।
आर के एम फुटबॉल अकादमी टीम 29 अगस्त को रवाना होंगे नारायणपुर से। आर के एम फुटबॉल अकादमी टीम में अबूझमाड़ के प्लयेर मुख्य रूप से शामिल हैं जिसमें सुरेश कुमार ध्रुव के कप्तानी में टीम खेलेंगी। अन्य प्लयेर में मुख्य रूप से सुरसिंह नुरेटि, अखिलेश उइके, शशिकांत कुमेटी, रमेश नुरेटि, मनीष कोवाची, अरविंद, धनंजय, बलदेव करंगा, प्रकाश इडतो, वीरेन्द्र उइके, देवेंद्र, भास्कर, अशोक, संतोष, शंकर सलाम एवं मनोज लेकाम टीम में शामिल होंगे।
आश्रम के सचिव महाराज ने टीम को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ फुटबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष श्री आर प्रसन्ना जी, महासचिव डॉ गांधी एवं सहायक महासचिव श्री मोहन लाल जी ने भी बधाई और शुभकामनाएं दिए।