Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के कर्मचारी करेंगे उपमुख्यमंत्री साव के निवास का घेराव
Chhattisgarh News : प्रदेश स्तरीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी 6 सूत्री मांग को लेकर विभागीय मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर अपनी मांगो से अवगत कराया, माननीय अरुण साव की साथ हुई चर्चा में जल्द ही कर्मचारी हित में निर्णय लिए लेने की बात कही गई है।
नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ नगरीय निकाय के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश सोनी जी ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर आगामी 25 अगस्त 2024 तक कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लिया जाता तो संघ द्वारा आगामी 27 अगस्त 2024 को माननीय श्री अरुण साहू जी उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री नगरी प्रशासन के निवास का घेराव किया जाएगा।वर्तमान में त्योहारों का समय है और प्रदेश के नगरीय निकायों के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
बता दे कि संघ की मांगो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, पंकज मेश्राम, प्रदेश सचिव ऋषभ ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिल्पा मेश्राम, प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अनु सोनी, प्रदेश महामंत्री विकास सिंह ठाकुर, हरिशंकर पावरिया, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष माहितोस शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता ललित साहू, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल साहू आदि कर्मचारी निवास में जाकर मुलाकात किए ।