“नारायणपुर पुलिस को मिली नई गति: माननीय श्री केदार कश्यप की पहल”
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 27.08.2024 को विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत् नारायणपुर पुलिस को 150 नग मोटर सायकल आबंटित हुआ था, जिसे माननीय श्री केदार कश्यप, वन मंत्री एवं जलवाय परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास तथा सहकारिता विभाग छ0ग0 शासन एवं नारायणपुर विधायक के द्वारा डीआरजी कैप्प परिसर नारायणपुर में पूजा अर्चना कर उक्त 150 नग मोटर सायकल को नारायणपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया, जिसे नक्सल उन्मूलन अभियान में तैनात डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर के जवानों को वितरित की जाएगी। नारायणपुर पुलिस को उक्त मोटर सायकल के आबंटन से नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी और फोर्स मुव्हमेंट में आसानी होगी एवं आई.ई.डी. से जवानों को खतरा नहीं होगी।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत 150 मोटर सायकल पुलिस विभाग नारायणपुर को आबंटित हो चुका है, जिसे क्षेत्र में संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर के जवानों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार, वनमण्डाधिकरी श्री ससिगानंद, उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज कुरैशी, श्रभ् अरिवंद किशोर खलखों, रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा, भाजपा कार्यकारणी श्री रूपसाय सलाम एवं अन्य गणमान्य नागरिक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/जवान उपस्थित रहें।