छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh News : OBC कैटेगरी के लिए क्रीमीलेयर का जो प्रावधान है, वैसा ही ST- SC के लिए भी हो, देखे आरक्षण मुद्दे पर सासंद महेश कश्यप ने क्या कहा…
Chhattisgarh News : जगदलपुर में कल पत्रकारों से चर्चा करते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, जिस तरह 21 तारीख को भारत बंद के नाम पर, मोदी जी के आरक्षण खत्म करने के नाम पे और संविधान बदलने के नाम पे भारत बंद कर दिया गया। क्रीमीलेयर के मतलब को आज भी हमारे जनजाति समाज के लोग नहीं समझ पाएं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, मैं अभी बीच में जनजाति समाज के लोगों के बीच में गया था। क्योंकि, मैं भी आदिवासी हूं और मैं भी यदि सांसद के रूप में हूं तो आरक्षण का लाभ मुझे भी मिला है। लेकिन आरक्षण का लाभ कब मिला, जब संविधान लागु हुआ है और इसे 78 वर्ष हो गया है। 78 वर्ष के अंदर मुश्किल से 10% लोग आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। उससे में से एक मैं भी हूं और यदि इसी पद्धति से यदि आरक्षण प्रकिया लागू रहेगा तो हमारे निचले स्तर पर जो लोग हैं।
देखे वीडियों