बस्तर संभाग

आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक आश्रम में ही निवास करना सुनिश्चित करें- कलेक्टर

आश्रम के मूलभूत सुविधा पेयजल विद्युत शौचालय सहित आश्रम छात्रावासों का साफ सफाई करने के दिए निर्देश

बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों के द्वारा करने के निर्देश
बालिका छात्रावास में महिला सैनिक की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें

नारायणपुर, 19 सितम्बर 2024 // आदिवासी विकास विभाग के द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों का कलेक्टर बिपिन मांझी के द्वारा समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए | उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के आश्रम छात्रावास में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे को दिए| बैठक में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम वासु जैन भी उपस्थित थे | उन्होंने जिले में संचालित आश्रम छात्रावासों की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि सोलर लाइट, गददा तकिया पलंग की कमी को दूर करने के लिए सूची बनाकर प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने निर्देशित किये | उन्होंने समीक्षा करते हुए मसपुर के आश्रम में पेयजल की व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध कराने निर्देशित किया |
कलेक्टर श्री मांझी ने आश्रम छात्रावास के अधीक्षकों से कहा कि सभी आश्रमों में फलदार पौधे मुंनगा, नींबू,नारियल आम, जामुन कटहल और चीकू के पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया | उन्होंने कहा कि आश्रमों के बच्चों को खेलकूद में दक्ष बनाने के लिए फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी तीरंदाजी आदि खेल खिलाने की समीक्षा की| उन्होंने कहा कि सभी आश्रम छात्रावास में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि आश्रम छात्रावास के अधीक्षक रात को आश्रम में ही रहने की व्यवस्था करें| निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित आश्रम छात्रावास के अधीक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी | जिले में संचालित 123 आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों से कहा कि जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से नियमित रूप से जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए| उन्होंने महिला आश्रम में महिला सैनिक की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए| कलेक्टर ने सहायक आयुक्त से कहा कि आश्रम छात्रावास के बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं तथा माह में कम से कम दो बार स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए|
कलेक्टर श्री मांझी ने उपस्थित अधीक्षकों से कहा कि मूलभूत सुविधा आश्रम छात्रावास के बच्चों को उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है| बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, मंडल संयोजक वासु भारद्वाज, अजय तिवारी सहित सभी आश्रम छात्रावास के अधीक्षकगण उपस्थित थे |

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है