Durg-Visakhapatnam Vande Bharat : रायपुर – विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों का टोटा, 1128 में से 156 सीटे हुईं बुक
Durg-Visakhapatnam Vande Bharat : छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहली ही ट्रिप में यात्रियों की भारी कमी देखने को मिली है, रायपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार यानी आज 20 सितंबर को पहली बार रायपुर से यात्रियों को लेकर विशाखापट्टनम जाएगी। इसमें 1128 सीटें हैं, जिनमें से महज 156 ही बुक हुई हैं। बता दे कि 16 सितंबर 2024 को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इस गाड़ी का शुभारंभ किया था।
एक्जीक्यूटिव चेयर की महज 8 सीट बुक
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे की मंशा के अनुरूप यात्रियों ने टिकट बुक नही कराए हैं। शुक्रवार को रायपुर से जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की बुकिंग में यह बात सामने आई है। रेलवे के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में 1128 सीट हैं। इनमें एसी चेयरकार में 148 सीट और एक्जीक्यूटिव चेयर की महज 8 सीट बुक कराई गई हैं। इस ट्रेन की 972 सीटें खाली थीं। हालांकि, बात की जाए तो रायपुर से विशाखापट्टनम रूट पर चलने वाली ज्यादातर गाड़ियों में सीट खाली हैं। बताया जाता है कि वंदे भारत का किराया अधिक है। इस वजह से इस ट्रेन के लिए यात्री टिकट बुक नहीं कर रहे हैं।
छह दिन चलेगी ट्रेन
दुर्ग-विशाखापट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन यानी गुरुवार को छोड़कर चलाई जाएगी। फिलहाल दुर्ग और रायपुर से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेनें करीब 11 घंटे का समय लेती हैं। वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस महज 8 घंटे में पहुंचेगी। इस ट्रेन से यात्रियों के करीब 3 घंटे की बचत होगी।
कवर्धा : मां बोली “मोर बेटा ल पीट पीट के मारे हे हत्या करे हे’…भूपेश बोले ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी