Chhattisgarh News : महिला आयोग की अध्यक्ष राज्य सरकार से खफा…कहा “मेरे उपर हुई कुछ अनहोनी तो जिम्मेदारी राज्य सरकार की”
Chhattisgarh News : रायपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक ने गुरूवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद उनकी सुरक्षा कर्मियों को हटा दिया गया है। इसके चलते उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता रहती है। कई बार जनसुनवाई को लेकर बस्तर इलाके में भी जाना होता है, जहां नक्सली घटनाएं भी होते रहती है। सुरक्षा नहीं होने से बड़ी परेशानी होती है और जनसुनवाई के दौरान पक्षकारो के बीच भी अक्सर लडाई झगड़े होते हैं। ऐसे में सुरक्षा गार्ड की जरूरत होती है। अब क्योंकि प्रदेश में सरकार बदल गई है और भाजपा की सरकार है। ऐसे में उनके ऊपर किसी प्रकार की घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन की होगी।
मां बोली “मोर बेटा ल पीट पीट के मारे हे हत्या करे हे’…भूपेश बोले ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी