“आनंद मेला 2024-25: रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में खेल और सांस्कृतिक “बच्चों के लिए वार्षिक उत्सव”
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में आनंद मेला 2024-25 क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 25 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सुबह 7 बजे आश्रम के खेल मैदान में मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र बहादुर पंच भाई, अपर कलेक्टर, जिला- नारायणपुर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। प्राथमिक वर्ग के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा मार्चपास्ट एवं परेड बैंड की प्रस्तुति के साथ आनंद मेला की शुभारंभ हुआ।
आपको बता दें कि, रामकृष्ण मिशन आश्रम के विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर एवं अबूझमाड़ के भीतर संचालित सभी विद्यामंदिर के बच्चों का वार्षिक उत्सव के रूप में आनंद मेला का आयोजन हर साल किया जाता है। आनंद मेला में बच्चों के बीच खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता होती है। इस वर्ष 25 सितंबर 2024 दिन बुधवार को आनंद मेला प्राथमिक वर्ग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें नारायणपुर, आकाबेड़ा, कुंदला, इरकभट्टी, कच्चापाल, कुतुल तथा माँ सारदा विद्यामंदिर ओरछा के बच्चे शामिल हुए। आनंद मेला की सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम अप्रैल में प्रस्तुत किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बृजमोहन देवांगन, वरिष्ठ समाजसेवी नारायणपुर, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सेवानिवृत्त शिक्षक, रायपुर उपस्थित थे। आश्रम के सह सचिव स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी देवनाथानन्द, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी अलिप्तात्मानन्द, स्वामी भवांतकानन्द एवं अन्य साधुवृन्द थे। स्वागत भाषण स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, विवेकानंद विद्यापीठ ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री लोमेश साहू, प्राचार्य, विवेकानंद विद्यामंदिर कुंदला ने किया। कार्यक्रम में भीतरी केंद्रों के प्रधानाध्यापक श्री चंद्रध्वज पात्र, श्री टीकाराम साहू, श्री कमलेश शर्मा, सुश्री पांचाली भट्टाचार्य, विवेकानंद विद्यापीठ के खेल समन्वयक श्री अजित मेनन, श्री एस एल यादव, खेल प्रशिक्षक श्री हनुमंत राव, लोचन बघेल, गुड्डूराम उसेण्डी, बज्जू दुग्गा, सुश्री तुलसी रानी, सीता केवट एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे। भीतरी केंद्रों एवं नारायणपुर आश्रम में अध्ययनरत लगभग 1400 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।