छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

भारतीय सिंधु सभा द्वारा किया गया मेघावी बच्चों का सम्मान

29 सितंबर 2024, रविवार को श्री झूलेलाल मंगलम, तिफरा मे भारतीय सिंधु सभा, बिलासपुर के द्वारा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे सिंधी समाज के 200 मेघावी बच्चों का मंच से सम्मान किया गयाकार्यक्रम मे जबलपुर केंट के विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी मुख्य अतिथि,छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरियानी अति विशिष्ट अतिथि, व पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष धनराज आहूजा कार्यक्रम अध्यक्ष, के साथ ही मंच पर भारतीय सिंधु सभा के संरक्षक अर्जुन तीर्थंनी,महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी, प्रदेश अध्यक्ष लधधाराम नैनवानी,नगर अध्यक्ष शंकर मनचंदा, महिला विंग की अध्यक्ष गरिमा साहनी, भाजपा की प्रदेश इकाई की वरिष्ठ सदस्य सुषमा जेठानी,मंच पर आसीन हुए कार्यक्रम मे सर्वप्रथम सिंधी समाज के ईष्ट देव श्री झूलेलाल साईं जी का जयघोष करके वहाँ उपस्थित जनसमूह के द्वारा उनका स्मरण कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया

कार्यक्रम मे समाज की मातृशक्ति एवं बच्चों द्वारा अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया,वर्तमान समय मे सनातन धर्म व संस्कृति को कैसे बचाया जाए एवं समाज मे व्याप्त कुरुतियों को किस तरह दूर किया जाए इस पर भी आये हुए अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए प्रतिभा सम्मान समारोह मे आये हुए बच्चो का अतिथियों व उपस्थित जनसमूह के द्वारा तालियों बजाकर स्वागत किया गया, मेघावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई

मंच संचालन रमेश लालवानी,राम सुखीजा,अमर पमनानी,व आभार प्रदर्शन दयानन्द तीर्थंनी, अभिषेक विधानी, अमर चावला,द्वारा किया गया कार्यक्रम में ,शंकर मनचंदा,रमेश लालवानी,नानक खटुजा,हुंदराज जैसवानी, किशोर गेमनानी, नारायण उभरानी,मनोहर पमनानी,प्रतापराय आयलानी,अमर पमनानी,अमर चावला,कैलाश आइलानी,महेश पमनानी, हरीश भागवानी,डी डी आहूजा,हुंदराज मोटवानी, रमेश मेहरचंदानी,अभिषेक विधानी, धीरज रोहरा, मुकेश विधानी,नवीन जादवानी,विकास कुकरेजा,मोहन लाल मोटवानी,मनोहर थारवानी, दिलीप मनवानी,शंकर नागदेव,सीए कमल बजाज,राम लालचंदानी, संतोष बुधवानी,दिलीप घनशानी,सतीश लाल,विनोद जीवनानी,दयानंद तीर्थनी,मोहन जैसवानी,जगदीश जिज्ञासी,जगदीश नागदेव,नंदू लाहोरानी,राम चावला,सुरेश जीवनानी,भरत आडवानी,, सोनू गाँधी,विनोद रायकेश,हरीश कोडवानी,दिलीप मनवानी,मनोहर थारवानी,हरगुन कारड़ा,नंदलाल पोपटानी,डॉ. सतीश छुगानी,हरीश मोटवानी, जगदीश हरद्वानी, सुनील लालवानी,अविनाश आहूजा,एवं भारतीय सिंधु सभा की पूरी महिला विंग,पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सभी पदाधिकारी, सभी पंद्रह वार्ड पंचायतो के अध्यक्ष व पदाधिकारी समाज की सभी सामाजिक संस्थाओ के अध्यक्ष व पदाधिकारीयों सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

छत्तीसगढ़ में विधायक के काफिले के सामने आ गया भालू

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है