गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक , उन्हें आत्मसात करें तो व्यक्तित्व में आएगा निखार : शत्रुहन धृतलहरे
सीपत :— शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में दो अक्टूबर दिन बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वयंसेवको द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अंतिम दिवस पर कोलेज के मुख्य द्वार, रुसा भवन, और मुख्य भवन में स्वच्छता श्रमदान किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन के विभिन्न प्रसंग को स्मरण किया गया। कुमारी काजल दीपक राठौर, संगीता, लक्ष्मी पटेल हितेश कुर्रे, मधु राजगीर आरती पटेल ने भाषण के माध्यम से बापूजी के सत्य अहिंसा और उनके भारत की कल्पना को उद्धृत करते हुऐ अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने कहा की गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं उन्हें पढ़े, उनके विचारों को आत्मसात करें तो आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, गांधी असाधारण व्यक्तिव के धनी थे, विश्व भर में आज उनकी विचारो को किसी न किसी रूप में सामाजिक और राजनीतिक जीवन में प्रयोग किया जाता रहा है। कार्यक्रम में मनोज धीवर, अजय कुमार पांडेय मिथलेश, विकासकुमार पटेल, राधा साहू का योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रशांत यादव ने किया। अंत में स्वयं सेवक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।