स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत “दीप स्वच्छता के नाम” कार्यक्रम आयोजित
नारायणपुर, 02 अक्टूबर 2024 // नारायणपुर जिले में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत “दीप स्वच्छता के नाम” कार्यक्रम 01 अक्टूबर को गोटियारि तालाब परिसर में आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया। इसके अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा 2024” के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलावों और उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान ने नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलेक्टर श्री मांझी ने सभी को स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहने और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “दीप स्वच्छता के नाम” कार्यक्रम ने जिले के लोगों में स्वच्छता के प्रति उत्साह और जागरूकता पैदा की है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम के दौरान सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम, जिला पंचायत के सीईओ श्री वासु जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बद्रीश सुखदेवे, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती वैशाली मरड़वार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष कोर्राम सहित जनप्रतिनिधि श्री बृजमोहन देवांगन, श्रीमती सुनीता मांझी, श्री प्रमोद नेलवाल, श्री संदीप झा, श्री सुदीप झा, श्री हृदय राम वर्मा, श्री नरेंद्र मेश्राम, श्री गजानंद पटेल सहित नगरवासी और नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।