रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने खरीदा फार्म, पहले दिन खरीदे गए 8 आवदेन फॉर्म
छत्तीसगढ़ की VIP विधानसभा सीट रायपुर दक्षिण पर होने वाले उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन के पहले दिन 8 आवदेन फॉर्म खरीदे गए. इनमें कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे भी शामिल रहे. उनके नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है और माना जा रहा है कि प्रमोद दुबे ही इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं. वह पहले भी रायपुर दक्षिण से अपने प्रत्याशी होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
इन लोगो ने खरीदा फार्म
आज लोकजन शक्ति पार्टी की श्रीमती जया राव, सुंदर समाज पार्टी के रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी के चंपालाल, निर्दलीय उम्मीदवार आशीष पांडे, धूं-सेना के नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी के मनीष श्रीवास्तव, और इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रमोद दुबे ने नामांकन आवेदन खरीदे हैं.
नामांकन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी, और 30 अक्टूबर को उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं.
विष्णुदेव साय जी अपने समाज के साथ भी खड़े नहीं हो रहे, आदिवासियों के साथ हो रही है हिंसा और पिटाई