नेशनल कैंप में सीपत कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रशांत यादव , महाविद्यालय परिवार ने दी बधाई
सीपत:_शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक प्रशांत यादव का चयन राष्ट्रीय एकता शिवर के लिए हुआ है। यह शिवर 21से 27अक्टूबर तक एस डी पीजी कॉलेज पानीपत कुरुक्षेत्र हरियाणा में अयोजित हो रहा है। इस शिवर में सीपत कॉलेज के स्वयं सेवक प्रशांत यादव कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने पानीपत पहुंचे हैं। इससे कॉलेज के छात्र छात्राओं में काफी उत्साह का संचार हुआ है। इस शिवर में अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर के विभिन्न कॉलेज से 8स्वयं सेवकों को भेजा गया हैं। शिवर में स्वयं सेवकों द्वारा छत्तीस गढ़ के विविध सांस्कृतिक पहलुओं को नृत्य और गीत अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जिससे मुख्य रुप से करमा, पंथी, सुआ, भोजली गेड़ी नृत्य, रेलों आदि नृत्य का छत्तीसग़ढ वेषभूषा के साथ मनोरम प्रस्तुति दी जायेगी। प्रशांत यादव का चयन छातीसगढ़ी लोक नृत्य में दक्षता परीक्षण के आधार पर किया गया है। इसके चयन पर संस्था के प्राचार्य डॉराजीव शंकर खेर ने प्रसन्नता व्यक्त किया है, हर्ष व्यक्त करने वाले में प्रो नीना बखारिया, प्रो श्वेता पंड्या, डा रघुनंदन पटेल, डा श्री कांत मोहरे, जीवन प्रभाकर गोरे, डा हेमन्त पाल घृतलहरे, डा शुभ्रा मिश्रा, डा राम प्रसाद चंद्रा, डा हेमपुष्पा नायक सतीश राय, अशुतोष गुप्ता सहित पूरा महाविद्यालय परिवार शामिल हैं। प्रशांत यादव ने अपने चयन का श्रेय अपने कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन घृतलहरे के दो साल के कुशल मार्गदर्शन को दिया हैं।