छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, 7 लोगों की मौके पर ही मौत

विजय सिंह । बलरामपुर जिले के राजपुर में शनिवार रात साढ़े 8 बजे लडुवा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटते हुए पानी से भरे डबरी में जा घुसी। हादसे में 7 लोगों की जान गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। स्कॉर्पियो सवार एक और युवक का शव देर रात डबरी से निकाला गया। जिस डबरी में स्कॉर्पियो घुसी वो झाड़ियों से घिरी थी, उसमें करीब 10 फीट पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद गाड़ी के सभी गेट लॉक हो गए, कांच भी बंद थे, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सका। सिर्फ ड्राइवर के गेट कांच खुला था, जिसे लोगों ने खिड़की से खींचकर बाहर निकाल लिया। फिर हादसे की सूचना पुलिस को दी। सभी दिवाली मनाकर राजपुर से कुसमी जा रहे थे।
देखे वीडियों

JCB से निकाला गया स्कॉर्पियो
राजपुर पुलिस टीम ने डबरी में डूबी स्कॉर्पियो को JCB की मदद से बाहर निकाला। जब तक गाड़ी को बाहर निकाला गया, सबकी सांसें थम चुकी थीं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को राजपुर सीएचसी लाया गया, जहां 6 लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

एक युवक का शव देर रात मिला
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में 8 लोग सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। 6 मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे। हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एक 18 साल का युवक अवनीत लापता था, जिसका शव देर रात पुलिस ने डबरी से निकाला। हादसे में मृतकों की संख्या 7 हो गई है, जहां हादसा हुआ, वहां गिनती के दो से तीन घर हैं। कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं मिला है।स्कॉर्पियो क्रमांक CG 15 DP 6255 अंबिकापुर RTO में 24 सितंबर 2019 को रजिस्टर्ड हुई थी। पांच वर्ष पुरानी गाड़ी में कोई तकनीकी खामी तो नहीं आई, इसकी भी पुलिस जांच करेगी।

घायल चालक रेफर, हालत गंभीर
हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक मुकेश दास को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी देर रात CHC राजपुर पहुंचीं।

दीपावली मनाकर लौट रहा था परिवार
हादसे में जान गंवाने वाले संजय मुंडा, उसकी पत्नी चंद्रावती मुंडा, बेटी कृति मुंडा दीपावली पर कुसमी के लरिमा आए थे। शनिवार शाम वे घर सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। लरिमा के चार अन्य लोग उदयनाथ, मंगल दास, भूपेंद्र और 18 वर्षीय लड़का अवनीत भी उनके साथ था। स्कॉर्पियों में सामने सीट पर बैठे संजय मुंडा ने सीट बेल्ट लगा रखा था। बीच की सीट पर संजय मुंडा की पत्नी चंद्रावती और बेटी कृति का शव मिला है। पीछे की सीट पर तीन शव मिले हैं। राजपुर BMO डॉ. राम प्रसाद ने बताया कि सभी 6 सवारों के शवों को राजपुर मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आज सभी के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन रात को ही राजपुर पहुंचे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है