सीपत में रावत नाच महोत्सव कल , तैयारी पूरी , पारंपरिक वेशभूषा में गड़वा बाजा की धुन पर थिरकेंगे यदुवंशी नर्तक दल , मुख्य आतिथ्य के रूप में राजेंद्र धीवर करेंगे शिरकत
बेहतर प्रदर्शन करने वाले यदुवंशी नर्तक दल होंगे पुरस्कृत
सीपत :— सीपत में रावत नाच महोत्सव का आयोजन कल शाम 5 बजे से सीपत तहसील के पास किया गया है। जिसमे विभिन्न यदुवंशी नर्तक दल पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित होकर गढ़वा बाजा की धुन पर नाचते झूमते हुए अपनी शौर्य कला का प्रदर्शन करेंगे। राउत बाजार में सिनेमा, हवाई झूला, मिठाई , मनिहारी, होटल, खिलौना सहित विभिन्न दुकान लगेंगे। रावत नाच महोत्सव में प्रथम पुरस्कार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर के द्वारा 7100 रुपये , द्वितीय पुरुस्कार जनपद सदस्य श्रीमती मेघा सुनील भोई के द्वारा 5100 रुपये , तृतीय पुरुस्कार सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप के द्वारा 3500 रुपए व चतुर्थ पुरुस्कार समाजसेवक जितेंद्र कुंभकार के द्वारा 3100 रुपए दिया जाएगा। वही स्व: श्री बीड़ी यादव की स्मृति में डॉ भोज यादव के द्वारा प्रथम शील्ड , स्व: श्री लल्लाराम यादव की स्मृति में पंच विनोद यादव के द्वारा द्वितीय शील्ड , स्व: श्री रामदुलार यादव की स्मृति में पंच दीपक यादव के द्वारा तृतीय शील्ड व स्व: श्री नत्थूलाल यादव की स्मृति में श्री अरुण यादव के द्वारा चतुर्थ शील्ड प्रदान किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सरपंच राजेंद्र धीवर विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती सुनील मेघा भोई सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप , सीपत टीआई नीलेश पांडेय , कांग्रेस नेता मनोज खरे , समाजसेवक जितेंद्र कुंभकार , एनटीपीसी इंटक अध्यक्ष सलीम वीरानी , प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ,सेवानिवृत शिक्षक गणेशराम यादव , जनपद सदस्य प्रतिनिधि कर्रा अभिलेश यादव , हेमंत यादव, गणेश एजेंसी के संचालक विकास अग्रवाल , डॉ भोज यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यादव समाज के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव करेंगे। आयोजन को भव्यता प्रदान करने तैयारी को लेकर यादव समाज व पंचायत के पंचगण की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह जानकारी पंच विनोद यादव ने दी है।