गांव में अवैध शराब को लेकेर आवेदन लेने की अनुरोध करती रही महिला, सचिव ने कहा ‘मै तोर नौकर लगे हंव’
बिलासपुर/ मस्तूरी । गांव में लगातार अवैध शराब के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही स्व सहायता समहू की महिलाओं ने एसा कभी नही सोचा होगा कि ग्राम का सचिव जिसके पास ग्राम पंचायत के सभी शासकीय कार्यालयों की जिम्मेदारी होती है, उससे इस तरह की खरी- खोटी सुनना पड़ेगा, जंहा गांव के जिम्मेदार पद पर कार्यरत कोई कर्मचारी गांव के किसी ग्रामीण महिला से इस तरह व्यवहार कर सकता है, वहाँ कोई महिला किस तरह अपनी समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत के पास जाएगी।
सुनिए आडियों
आप को बता दें कि पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुकुलकारी का है, जहाँ एक महिला ग्राम के सचिव सतीश कुमार टंडन से गांव में बिकने वाले अवैध शराब के खिलाफ आवेदन देने के लिए पंचायत के चक्कर लगा कर थक गई थी, तब कहि जा कर ग्राम के सचिव से कॉल कर सचिव को गांव में उपस्थित होने पर आवेदन देने की बात कहीं पर आवेदन लेने के बजाय उल्टा गांव के सचिव ने महिला को धमकी दे डाली फोन में सचिव कहता सुनाई दे रहा है कि मैं तुम्हारा नौकर लगा हूँ क्या, मैं कोई एसा-वैसा सचिव नही हूँ मैं तीन गांव का सचिव हूँ, मेरी माँ भी गांव की सरपंच थी, इस तरह की बातें बोल कर सचिव सतीश कुमार टंडन गांव की महिला को धमका रहा था, इसके आघे सचिव ने कहा कि मैं अपना संबंध किसी से खराब नही करना चाहता, इससे ये तो प्रतीत होता है कि वह सचिव न तो सरकार के लिए काम करता है न किसी ग्राम पंचायत के लिए काम करता है, वह बस अपने लिए काम करता है, पूरा ऑडियो सुनने से यह लग रहा है कि गांव के एक सचिव को भी सरकार का कोई डर नही है तो कोई दूसरा अधिकारी कर्मचारी कैसे शासन का डर होगा।
अब देखना ये है कि इस मामले को उच्च अधिकारियों के द्वारा दबाने का प्रयास किया जाएगा या इस पर कोई कड़ी कार्यवाही करेंगे वैसे ग्राम सुकुलकारी के साथ तीन गांव के और होने वाले सचिव का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है