Chhattisgarh Crime : बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर सगे बाप को लगाया 54 लाख का चूना
Chhattisgarh Crime : छत्तीसगढ़ के भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में बेटी ने अपने साथी के साथ मिलकर पिता को चूना लगा दिया है. बेटी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी मां के नाम से अलग-अलग प्राइवेट बैंक और कंपनियों से करीब 54 लाख रुपए का लोन ले लिया. जिसमें प्रार्थी ने अपनी बेटी और उसके साथी के खिलाफ नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
कैसे की ठगी ?
रिसाली निवासी रेलवे कर्मी नरेन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है. नरेंद्र के मुताबिक उनकी पत्नी गुंडरदेही सरकारी स्कूल में व्याख्याता हैं.जिनके आधार और बैंक पासबुक का गलत इस्तेमाल करके बैंक और प्राइवेट कंपनी से 54 लाख 22 हजार 880 रुपए का लोन लिया गया है. बेटी ने अपनी मां की 3 माह का सैलरी स्लीप, आधार कार्ड, पेनकार्ड और पिता का रेलवे का आईडी कार्ड को अपने मोबाइल से मंगाया. जब मां के बैंक अकाउंट से लोन की किस्त कटी तो आरोपी युवक ने इसे ट्रेडिंग का मैसेज बताया.लेकिन जब नरेंद्र ने अपने छोटे भाई को मैसेज दिखाया तो सारे खेल से पर्दा उठ गया.इसके बाद नरेंद्र ने पुलिस से शिकायत की.
आरोपी ने पिता के अकाउंट में ट्रांसफर की रकम
बैंक एवं प्राइवेट कंपनी से मिले लोन की रकम को आरोपी ने अपने पिता आशीष नगर रिसाली निवासी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया है. ये रकम करीब 41 लाख 98 हजार 827 रुपए के करीब है.आपको बता दें कि प्रार्थी का खाता एसबीआई बैंक अकाउंट में है.आरोपी और प्रार्थी की बेटी आपस में मित्र है और आरोपी का प्रार्थी के घर में पिछले एक साल से आना जाना था.लिहाजा आरोपी ने बेटी के साथ मिलकर बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है.