बीजापुर घटना स्थल पर पहुंचे डीजीपी और केंद्र के आला अधिकारी
बीजापुर में हुए आईडी विस्फोट के बाद आज घटना स्थल का जायजा लेने राज्य और केंद्र के डीजीपी ने कुटरू हेलीकॉप्टर से पहुंचे । डीजीपी अशोक जुनेजा,एडीजीपी विवेकानंद, आईजी सीआरपीएफ राकेश अग्रवाल और आईजी बस्तर सुंदरराज ने उस घटनास्थल का दौरा किया वहीं सीआरपीएफ के डीजीपी वितुल कुमार ने भी घटना स्थल का जायजा ली।जहां कल नक्सली आईईडी विस्फोट में 8 डीआरजी जवान और उनके चालक की जान चली गई थी।
देखे वीडिय़ों
बता दे कि नारायणपुर जिले में जॉइंट पार्टी ऑपरेशन से लौट रही थी।अंबेली गांव के पास दोपहर करीब सवा 2 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया था । दो साल में राज्य में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का सबसे बड़ा और 2025 का पहला हमला है। विस्फोट इतना भीषण था कि सड़क पर 10 से 12 फीट का गड्ढा हो गया।जिस गाड़ी में 09 जवान सवार थे,उसके परखच्चे उड़ कर 400 मीटर के दायरे में बिखर गए।कुछ हिस्से 30 फीट ऊंचे पेड़ पर जा लटके।जवानों के शव भी क्षति-विक्षत हो गए।बता दें कि दिसंबर में पुलिस ने संयुक्त रूप से अबूझमाड़ में 2 बड़े ऑपरेशन लॉन्च किए थे, जिनमें जवानों को सफलता भी मिली। इसके बाद 3 जनवरी को फिर से बड़ा ऑपरेशन लॉन्च करते हुए 1 हजार से ज्यादा जवानों को शामिल किया गया
जवानों की शहादत नहीं जाऐगा बेकार…सीएम साय ने जवानों के पार्थिव शरीर को दिया कंधा