छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
बलौदाबाजार हिंसा : जेल में बंद आरोपियों के बीच आपस में चले लात घूसे, दूसरे जेलो में किया गया ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद 21 आरोपियों को रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर की अलग-अलग जेलों में भेजा गया। सूत्रों के हवाले से जेल के अंदर से खबर आई है कि, कैदियों के बीच आपस में मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद आरोपियों को अलग-अलग जेलों में भेजा गया है।
विधायक देवेन्द्र यादव अभी भी कैद में
जेल में बंद भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत को लेकर अभी संशय की स्थिति है। कानूनी जानकार बताने हैं कि, बलौदा बाजार हिंसा मामले में कुल 13 फिर दर्ज किए गए हैं। जिसमें से सभी पर 18 गंभीर धाराएं लगाई गई है। वहीं इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में 5 मेयर सीट महिला के लिए आरक्षित, रायपुर के लिए सामान्य वर्ग की महिला लड़ेगी चुनाव