छत्तीसगढ़ विधानसभा में 19762 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पारित

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन गृह विभाग, नगरीय प्रशासन, वन विभाग सहित खेल मंत्रालय से जुड़े सवालों पर सत्तापक्ष औऱ विपक्ष में जमकर नोंकझोंक हुई. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया, जो पारित भी हो गया.
विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित
अनुपूरक बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट को आज विधानसभा में पारित किया गया. वित्त के पुराने गड्ढों को पाटने का काम सरकार ने किया. छत्तीसगढ़ के लिए विकास का रास्ता सरकार ने चुना. ब्याज की बचत करने के लिए 19762 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया. फाइनेंशियल मैनेजमेंट करने का काम सरकार ने किया.
सरकार ने केंद्र से 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि को प्राप्त करने का काम किया. वित्तीय व्यवस्था को बेहतर रखने की तैयारी छग सरकार कर रही है. पूंजीगत व्यय को बढ़ाने का काम सरकार ने किया. अच्छे रिफॉर्म को बनाने का काम सरकार करती रहेगी.
पुराने वित्तीय गड्ढों को पाटने का होगा काम – भूपेश बघेल
वहीं बजट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पुरानी ब्याज के लिए हुए लोन का अनुपूरक बजट से पेमेंट करेंगे. लेनदारी के विषय पर अनुपूरक बजट का उपयोग करेंगे. RBI के रूल के तहत एक राज्य लोन ले सकता है. 2 हजार करोड़ रुपए का लोन इस बार सरकार ले रही है. RBI के लोन से पुराने वित्तीय गड्ढों को पाटने का काम किया जाएगा.