छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक्स रे कराने गई महिला का मंगलसूत्र पार

राजधानी रायपुर के देर रात आंबेडकर अस्पताल पहुंची महिला के गले से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र पार कर दिया गया। दरअसल मोवा में रहने वाले राकेश कटरे ने बताया कि 15 फरवरी को उसकी मौसी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अन्य रिश्तेदारों के साथ मौसी को लेकर वह रात करीब 12 बजे आंबेडकर अस्पताल गया था। वहां इमरजेंसी विभाग में जांच के बाद चिकित्सकों ने एक्स-रे और एमआरआई कराने की सलाह दी थी।
वार्ड में मौजूद एक युवक जिसे मामले का संदेही माना जा रहा है, वह व्हील चेयर धकेलकर महिला को एक्स-रे रूम तक ले गया। कुछ देर बाद वह एक्स-रे कक्ष से निकलकर चला गया। एक्स-रे रूम के टेक्निशियन ने जब जांच के लिए महिला के शरीर से सोने-चांदी के जेवर निकालने कहा, तब परिवार वालों को मंगलसूत्र गायब होने का पता चला। उन्होंने अस्पताल से सीसीटीवी फूटेज निकलवाकर मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की। आरोप है कि वहां शिकायती आवेदन तो लिया गया, मगर एफआईआर कर संदेही की तलाश करने के लिए परिवार वालों से मंगलसूत्र की रसीद मांगी। दूसरी ओर मौदहापारा थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की सूचना दी गई थी, परिवार वालों को दूसरे दिन एफआईआर के लिए बुलाया गया था मगर वे नहीं आए।