बस्तर में वाटरफॉल से नीचे खाई में गिरे दो पर्यटक, दोनो की मौत

बस्तर। जिले के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मेंद्रीघूमर वाटरफॉल से नीचे खाई में 2 पर्यटक गिर गए हैं। लगभग 100 फीट से नीचे गिरने पर दोनों की मौत हो गई है। ये सुसाइड है या फिर कोई हादसा फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पर्यटन समिति ने मंगलवार की देर शाम मेंद्रीघूमर वाटरफॉल के पास एक अज्ञात वाहन देखी थी। आस-पास देखा गया लेकिन कोई पर्यटक नजर नहीं आया। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि कोई नीचे गिरा है। वहीं जब खाई के नीचे उन्होंने तलाशी ली तो 2 लोगों की बॉडी मिली। जिसके बाद इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। SDOP ईश्वर त्रिवेदी ने कहा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा है या फिर सुसाइड इसकी जांच की जा रही है। दोनों की पहचान नहीं हुई है।
Chhattisgarh News । पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मीरानिया की मौत