छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
डोंगरगढ़ मंदिर में बड़ा हादसा ! रोपवे की ट्रॉली टूटकर नीचे गिरी, बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा बाल-बाल बचे, प्रदेश महामंत्री को आई गंभीर चोटें

डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी पहाड़ पर स्थित रोपवे में एक बड़ा हादसा हुआ जब एक ट्राली रोप से टूटकर नीचे गिर गई। इस हादसे में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए जबकि बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं।
देखे वीडियो
घटना उस समय हुई जब रोपवे की ट्राली अचानक टूट गई और नीचे गिरने लगी। इस हादसे के दौरान ट्राली में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा और भरत वर्मा सवार थे। जहां रामसेवक पैकरा इस दुर्घटना से बच गए वहीं भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
साथ ही स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल भरत वर्मा को राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।