Chhattisgarh : चारों ओर से घिरे नक्सली : घबराए नक्सलियों ने की ऑपरेशन रोकने की अपील

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। जिससे घबराए नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर अभियान को रोकने की अपील की है।

उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरों के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि इस अभियान को तुरंत रोकना चाहिए, बलों को वापस लेना चाहिए। हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या का समाधान का रास्ता अपनाए, अनुकूल माहौल बनाए। उन्होंने लिखा कि इस रास्ते से सकारात्मक नतीजा निकलेगा, सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करें। हमारे इस अपील पर सरकार से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है। बता दें कि इस इलाके में पिछले 4 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ 5 से 8 हजार जवानों का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है। अब तक रुक-रुककर हुई गोलीबारी में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बता दे कि पिछले चार दिनों से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन के बीच 40 से ज्यादा जवान भीषण गर्मी के चलते डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। जिन्हें सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए भद्राचलम ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
अब बड़ा सवाल यह है कि, इस भीषण गर्मी, तपती धूप और 45 डिग्री तापमान के बीच चल रहे इस ऑपरेशन के दौरान क्या सिर्फ ऑपरेशन में शामिल जवान ही डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं या नक्सली भी इसकी चपेट में आ रहे हैं? जिन पहाड़ियों पर नक्सली छिपे हुए हैं वह पानी का बेहतर श्रोत है क्योंकि इन्हीं पहाड़ियों से होकर गुजरने वाली एक छोटी सी नदी उस इलाके में नम्बी, नीलम सराय और लंकापल्ली जैसे तीन जल प्रपातों का निर्माण करती है। इसीलिए उन पहाड़ियों में 12 महीने पानी की कोई कमी नहीं होती है। अभियान के चलते पहाड़ियों में मौजूद नक्सलियों के बीच भगदड़ मच चुकी है और वो बचने के लिए पानी से ज्यादा सुरक्षित रहने के ठिकाने तलाश रहे होंगे।