छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, ओले-बिजली गिरने की भी चेतावनी

छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है बात करे राजधानी रायपुर की तो प्रदेश में सबसे गर्म चल रहा यहां शुक्रवार को पारा 43.8 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाली हवा की दिशा में बदलाव और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के असर से अगले कुछ दिन थोड़ी राहत वाला हो सकता है। नमी के असर से आने वाले एक दो दिनों में छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में अंधड़, बादल, बारिश जैसी गतिविधि बनने के आसार हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। खासकर राजधानी रायपुर में धरती जमकर तपी है, जिससे यहां ग्रीष्मलहर की स्थिति बनी हुई है। रायपुर के साथ दुर्ग और बिलासपुर संभाग भी भारी गर्मी की चपेट में है और पेंड्रा जैसे ठंडे इलाके में लू की गर्म हवा चल रही है। शुक्रवार को भी हालात कुछ ऐसे ही बने रहे और राजधानी की गर्मी ने प्रदेश के अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया। यहां सुबह से चिलचिलाती धूप ने दोपहर होने के बाद लू का रूप ले लिया। शाम चार बजे बाद झुलसाने वाली गर्मी मौजूद रही, मगर छाए बादलों की वजह से धूप से थोड़ी राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब हवा के साथ आने वाली नमी की वजह से मौसम में थोड़ा बदलाव होने की संभावना बन रही है। वातावरण में आर्द्रता बढ़ने से दोपहर बाद सप्ताह के अंत तक अलग-अलग स्थानों में 50 से 60 किमी की रफ्तार से आंधी चलने, बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं वर्षा होने की स्थिति में बनी रहेगी। इस बदलाव से अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।