क्या शंकराचार्य के पास है पावर, राहुल गांधी को हिंदू धर्म से कर सकते है बहिष्कृत ?

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 4 मई 2025 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की। यह फैसला राहुल गांधी के संसद में मनुस्मृति पर दिए गए बयान के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर मनुस्मृति को बलात्कारियों के संरक्षण से जोड़ा। शंकराचार्य ने कहा कि इस बयान से सनातन धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुईं। राहुल गांधी को स्पष्टीकरण के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन तीन महीने तक कोई जवाब न मिलने पर यह कदम उठाया गया। शंकराचार्य ने मंदिरों में राहुल गांधी के प्रवेश पर प्रतिबंध और पुजारियों से उनसे पूजा न कराने की अपील की है । इसके अलावा, महाकुंभ 2025 में परम धर्म संसद ने भी उनके मनुस्मृति बयान की निंदा करते हुए एक महीने में माफी या स्पष्टीकरण मांगा, अन्यथा बहिष्कार की चेतावनी दी। कांग्रेस ने जवाब में कहा कि वे सनातन धर्म का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी शंकराचार्य से मिलकर अपनी बात रखेंगे। वहीं, बीजेपी ने इसे कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता का सबूत बताया।
देखे वीडियों
राहुल गांधी के संसद में मनुस्मृति को लेकर दिए बयान में कथित तौर पर मनुस्मृति को बलात्कारियों के संरक्षण से जोड़ा गया था। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति जैसे ग्रंथ सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ हैं, और इनके आधार पर समाज में भेदभाव और अन्याय को बढ़ावा मिलता है। इस बयान पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी आपत्ति जताई, इसे सनातन धर्म और हिंदू भावनाओं का अपमान बताया। आईए पहले सूनते है राहूल गांधी ने क्या कहा था और उस पर शंकराचार्य की क्या आपत्ति थी
शंकराचार्य को हिंदू धर्म का संरक्षक और प्रचारक माना जाता है और इसी मकसद के साथ आदि शंकराचार्य ने इस परंपरा की शुरुआत की थी. ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का ऐलान कर दिया. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाए कि राहुल गांधी ने मनुस्मृति का अपमान किया है और नोटिस देने के बावजूद अपने बयान पर न तो खेद जताया और न ही कोई सफाई दी.
ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में मनुस्मृति को लेकर जो बयान दिया, उससे संपूर्ण सनातन धर्मावलंबी आहत हैं. शंकराचार्य ने राहुल गांधी को तीन महीने पहले एक नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे सफाई मांगी गई थी कि उन्होंने मनुस्मृति को लेकर जो बात कही है, वह कहां लिखी है? लेकिन इतने समय के बाद भी न तो राहुल गांधी ने कोई जवाब दिया और न ही कोई माफी मांगी.
शंकराचार्य कहना है कि जब कोई व्यक्ति लगातार हिंदू धर्मग्रंथों का अपमान करता है और सफाई देने से बचता है, तो उसे हिंदू धर्म में स्थान नहीं दिया जा सकता. उन्होंने साफ किया कि अब राहुल गांधी का मंदिरों में विरोध होना चाहिए और पुजारियों से अपील भी की कि वे उनसे पूजा-पाठ न कराएं क्योंकि वे अब खुद को हिंदू कहने के अधिकारी नहीं हैं. शंकराचार्य के इस ऐलान के बाद कांग्रेस के विरोधी खुश हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि शंकराचार्य के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.
शंकराचार्य ने पहली बार किसी राजनेता और राजनीतिक विषय पर ऐसा बयान नहीं दिया है बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान देते रहते हैं. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने ‘चौकीदार’ शब्द का हवाला देते हुए सीधे पीएम मोदी पर सवाल उठाए थे. यही नहीं शंकराचार्य की ओर से सिंधु नदी समझौता सस्पेंड करने के फैसले पर भी सवाल उठाए गए थे.
शंकराचार्य का कहना था भारत में सिंधु नदी के पानी को मोड़ने या बनाए रखने के लिए भारत में बुनियादी ढांचे की कमी है और ऐसी सुविधाओं के निर्माण में दो दशक लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे फैसले लेकर जनता को बेवकूफ बना रही है. इससे पहले शंकराचार्य अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी विरोध कर चुके हैं और वह 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल भी नहीं हुए थे.
हमले के बाद पीएम मोदी पर सवाल उठाने वाले बयान पर स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि वह एक बनावटी शंकराचार्य हैं और आए दिन प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने का पाप करते हैं. यह किसी भी स्वामी का काम नहीं होना चाहिए और हमे उन्हें संत नहीं मानते. गोविंद गिरी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के पिट्ठू बन चुके हैं.
अब शंकराचार्य की ओर से राहुल गांधी पर जो बयान दिया गया है, उसके मायने समझते हैं. पहले जान लें कि सनातन धर्म में शंकराचार्य सबसे बड़े धर्म गुरु माने जाते हैं, बौद्ध धर्म में दलाई लामा और ईसाई धर्म के पोप का जो दर्जा हासिल है, हिंदू धर्म में शंकराचार्य उससे भी कहीं ऊपर आते हैं. देश के चार मठों में इनकी अहम भूमिका है और संत समाज में शंकराचार्य अग्रणी संत हैं. लेकिन क्या वह वास्तव में किसी को धर्म से निकाल सकते हैं?
जगद्गुरु शंकराचार्य ने जब चारों दिशाओं में चार पीठ बनाये थे तो उन पीठों के लिए एक संविधान भी बनाया था जिसे ‘महानुशासनम’ कहा जाता है. यह महानुशासनम शंकराचार्यों के अधिकार और दायित्व तय करता है. हालांकि इसमें धर्म की रक्षा और धर्म के प्रचार को लेकर ही ज्यादातर बातों का जिक्र मिलता है. ऐसे में यह कहना कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के पास किसी को धर्म से निकालने को कोई अधिकार है, यह सही नहीं होगा.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निकालने का जो ऐलान किया है, वह एकतरह से बेअसर है. क्योंकि हिंदू मंदिरों और सनातन धर्म के अनुयायी भी इसे लेकर एकमत नहीं हैं. ऐसे में राहुल गांधी को मंदिरों में पूजा-पाठ से रोकने की अपील असरदार नहीं है. ऐसा हो सकता है कि बीजेपी शासित राज्यों के मंदिरों में राहुल गांधी को पूजा करने से रोक भी दिया जाए. लेकिन कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों में ऐसा होने की संभावना कम है.
शंकराचार्य के हर बयान या उनके मत पर देशभर में सहमति हो, ऐसा नहीं देखा जाता है. उनके पिछले बयानों का संत समाज से लेकर राजनेता तक विरोध कर चुके हैं. ऐसे में यह साफ है कि उनके इस बयान को भी पिछली बार की तरह राजनीतिक ही माना जाएगा. इसका कांग्रेस और उनके विरोधी स्वागत कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी के समर्थक इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
एक मत यह भी है कि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पिछले ज्यादातर बयान सत्ता विरोधी रहे हैं और पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयान के बाद उनकी जो भद्द पिटी है ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी को लेकर दिए इस बयान के जरिए वे बलैंस बनाना चाह रहे है, ताकि उनकी निष्पक्षता बरकरार रहे.